Friday, Apr 26 2024 | Time 08:08 Hrs(IST)
image
खेल


राहुल और धोनी ने ठोके शानदार शतक, जीता भारत

राहुल और धोनी ने ठोके शानदार शतक, जीता भारत

कार्डिफ, 28 मई (वार्ता) लोकेश राहुल (108) और महेंद्र सिंह धोनी (113) के शानदार शतकों की बदौलत विश्व की नंबर दो टीम भारत ने बंगलादेश को विश्वकप अभ्यास मैच में मंगलवार को एकतरफा अंदाज में 95 रन से पीटकर यह संकेत दे दिया कि वह विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर बनाया और बंगलादेश को 49.3 ओवर में 264 रन पर ढेर कर जीत अपने नाम की। भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से पिछले अभ्यास मैच में मिली हार को पीछे छोड़ दिया। भारत के पास अब पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले की तैयारी के लिए काफी समय रहेगा।

राहुल ने 99 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन में बेहतरीन पारी खेलकर विश्वकप के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने का अपना दावा मजबूती के साथ पेश कर दिया। पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए छक्का मारकर शतक पूरा किया। धोनी ने 78 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 113 रन की जबरदस्त पारी खेली।

धोनी और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी कर भारत को चार विकेट पर 102 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। राहुल के आउट होने के बाद धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

भारत ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया जहां भारतीय टीम 179 रन ही बना पायी थी। हालांकि भारत के लिए लगातार दूसरे मैच में ओपनरों शिखर धवन और रोहित शर्मा की नाकामी चिंता का विषय है। दोनों ओपनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी निराश किया था और बंगलादेश के खिलाफ भी इनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।

शिखर नौ गेंदों में एक रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर पगबाधा हो गए। रोहित ने 42 गेंदों में 19 रन बनाए लेकिन रुबेल हुसैन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 47 रन बनाए। ऑलराउंडर विजय शंकर सस्ते में आउट होकर अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका गंवा बैठे। शंकर ने सात गेंदों में दो रन बनाए और रुबेल ने उन्हें भी आउट किया।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image