Wednesday, May 8 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
चुनाव


राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

अमरावती, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के कुछ उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन गरीब किसानों का नहीं।

श्री राहुल ने अमरावती लोकसभा क्षेत्र के परतवाड़ा में पार्टी उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े के समर्थन में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

उन्होंने घोषणा की कि अगर कांग्रेस पार्टी अगली सरकार बनाती है, तो वह सबसे पहले महालक्ष्मी योजना लागू करेगी जैसा कि पार्टी घोषणापत्र में उल्लेख किया गया है।

उन्होंने कहा, इसके मुताबिक, देश में गरीब परिवारों की सूची तैयार की जाएगी और हर साल महिला के बैंक खाते में एक लाख रुपये डाले जाएंगे।

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "इस प्रकार, हम करोड़ों को लखपति बना देंगे।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि महिलाओं को सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में आरक्षण दिया जाएगा।

श्री राहुल ने मोदी सरकार पर आगे निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि श्री मोदी ने देश के युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियां सृजन करने का वादा किया था, हालांकि, भारत में पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने दावा किया कि भारत में पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार आते ही वह किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। उन्होंने कहा, 'हम एक किसान आयोग बनाने जा रहे हैं और यह आयोग देश के किसानों की कर्ज माफी के लिए सरकार को जानकारी देगा.'

उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार गरीबों के बच्चों को वही सुविधाएं देगी जो अमीर लोग अपने बच्चों को देते हैं।

श्री राहुल ने यह भी वादा किया कि देश में जातिवार जनगणना करायी जायेगी।

जांगिड़

वार्ता

More News
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 64.4 प्रतिशत मतदान

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 64.4 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 12:54 PM

नयी दिल्ली 08 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 64.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 66़ 05 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 12:54 PM

भोपाल, 08 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच भी बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले और नौ संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 66.05 प्रतिशत लोगों ने नौ महिलाओं समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दी।

see more..
ईवीएम में विशेष चिप लगाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ईवीएम में विशेष चिप लगाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

08 May 2024 | 12:54 PM

छत्रपति संभाजीनगर 07 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को एक व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम) में एक विशेष प्रकार की चिप लगाने के नाम पर कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपये की मांग करने पर गिरफ्तार किया।

see more..
लोकसभा चुनाव: मोदी वेमुलावाड़ा और वारंगल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

लोकसभा चुनाव: मोदी वेमुलावाड़ा और वारंगल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

08 May 2024 | 12:54 PM

हैदराबाद 07 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को तेलंगाना में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार रात हैदराबाद पहुंचेंगे और राजभवन में रुकेंगे।

see more..
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान शुरू

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान शुरू

08 May 2024 | 12:54 PM

बाड़मेर, 08 मई (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुधवार सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हो गया।

see more..
image