Friday, Apr 26 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
खेल


117 दिन बाद लौटे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर वर्षा की मार

117 दिन बाद लौटे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर वर्षा की मार

साउथम्पटन, 08 जुलाई (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण 117 दिन तक बंद रहने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट से वापसी हुई लेकिन इस पर भी वर्षा की मार पड़ गयी। इंग्लैंड ने वर्षा और खराब रौशनी से बाधित पहले दिन मात्र 17.4 ओवर के खेल में एक विकेट खोकर 35 रन बनाये।

दर्शकों के बिना खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस में बारिश के कारण विलम्ब हुआ था और पहले सत्र का खेल धुल गया और लंच थोड़ा जल्दी ले लिया गया। चायकाल से पहले खराब रौशनी के कारण खेल रोका गया और चायकाल जल्दी ले लिया गया लेकिन चायकाल के बाद बारिश हुई और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। दिन भर में सिर्फ 82 मिनट और 106 गेंदों का खेल हुआ।

इस टेस्ट मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिनों के लम्बे अंतराल के बाद वापसी हुई है जो कोरोना के कहर के कारण मार्च के मध्य से बंद था। लेकिन वर्षा और खराब रौशनी ने खेल की वापसी का मजा खराब कर दिया।

टॉस होने से पहले ही बारिश शुरू हो गयी थी जिससे दोनों कप्तान मैदान में टॉस के लिए नहीं उतर सके थे । लंच के बाद टॉस हुआ और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में खराब रौशनी के कारण खेल रोके जाने तक 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। खेल रुकने के कारण चायकाल पहले ले लिया गया।

डोमिनिक सिब्ली दूसरे ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। सिब्ली को शैनन गेब्रियल ने बोल्ड किया। रोरी बर्न्स और जो डेनली ने इसके बाद धीमी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 35 रन तक पहुंचाया लेकिन खराब रौशनी से खेल बाधित हो गया।

चायकाल के समय बर्न्स 55 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन और डेनली 48 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। चायकाल के बाद बारिश फिर शुरू हो गयी जिसने खेल की वापसी नहीं होने दी।

वेस्ट इंडीज ने इस दौरान चार तेज गेंदबाजों गेब्रियल, केमार रोच, अल्जारी जोसफ और कप्तान जैसन होल्डर का इस्तेमाल किया जिसमें सिर्फ गेब्रियल को सफलता हाथ लगी। विंडीज के चारों तेज गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। बर्न्स और डेनली ने भी संघर्ष करते हुए अपने विकेट बचाये रखे।

इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जो डेनली, जैक क्राउली , बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

वेस्ट इंडीज : जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शामरह ब्रुक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डावरिच (विकेटकीपर), जैसन होल्डर (कप्तान), अल्ज़ारी जोसफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image