Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


ऑस्ट्रेलिया में बारिश से आग प्रभावित क्षेत्रों में राहत

ऑस्ट्रेलिया में बारिश से आग प्रभावित क्षेत्रों में राहत

सिडनी 17 जनवरी (शिन्हुआ) जंगलो में लगी भीषण आग से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटों के दौरान हुयी भारी बारिश से शुक्रवार को काफी राहत मिली है और मौसम विभाग ने यहां अभी और भी वर्षा होने की उम्मीद जताई है।

मौसम विज्ञान ब्यूरो के प्रवक्ता अबरार शबरीन ने बताया, “बारिश से अभी थोड़ी राहत मिली है और न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) तथा दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के आसपास क्षेत्र में मॉनसून गतिविधियों के सक्रिय होने की सम्भावना है।”

न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान आग से प्रभावित हर क्षेत्र में बारिश हुयी है जो बेहद अच्छी खबर है। हम केवल यही उम्मीद करते है कि आने वाले दिनों में बारिश होती रहे।”

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को देश के इतिहास की सबसे भयंकर आग माना जा रहा है। इससे अब तक करोड़ाें जीव जंतुओं की मौत हो चुकी है और 26 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। आग ने इतना विशाल रूप ले लिया है कि इसकी जद में आ कर सैकड़ों घर भी जल कर खाक हो गए है जिसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर पलायन करना पड़ रहा है।

माना जा रहा है इस बरसात से आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा और बारिश होने से मौसम तथा पर्यावरण में भी काफी सुधार आएगा।

जतिन जितेन्द्र

शिन्हुआ

More News
उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

27 Apr 2024 | 9:09 AM

बगदाद, 27 अप्रैल (वार्ता) इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। हमले की क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने निंदा की है।

see more..
पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

27 Apr 2024 | 9:06 AM

ह्यूस्टन, 27 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ)पश्चिमी अमेरिका में एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको सीमा के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को पटरी से उतर गई जिससे एक प्रमुख ट्रकिंग मार्ग बंद हो गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस (एनएमएसपी) ने यह जानकारी दी।

see more..
image