Friday, May 10 2024 | Time 08:22 Hrs(IST)
image
राज्य


राजस्थान में गत एक मार्च से अब तक 932 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री पकड़ी

राजस्थान में गत एक मार्च से अब तक 932 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री पकड़ी

जयपुर, 27 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में 932.41 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर गत 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपये से ज्यादा है। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं। गत एक मार्च से अब तक राजस्थान में चार जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक, नौ जिलों में 30-30 करोड़ रुपये और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है।

इस दौरान अब तक जोधपुर में 47.03 करोड़, चूरू में 43.08, गंगानगर में 41.92, भीलवाड़ा में 40.11, जयपुर में 39.18, पाली में 39.10, डूंगरपुर में 38.53, दौसा में 36.75, उदयपुर में 36.25, बाड़मेर में 36.21, झुंझुनूं में 34.74,

बीकानेर में 32.97, चित्तौड़गढ़ में 32.44, अलवर में 29.78, टोंक में 29.50, प्रतापगढ़ में 29.43, नागौर में 27.96,

हनुमानगढ़ में 25.32,बांसवाड़ा में 24.94, कोटा में 23.43, जालोर में 22.45, धौलपुर में 22.28, राजसमंद में 22.23, अजमेर में 21.91, सिरोही मे 20.84 एवं झालावाड़ में 20.49 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री पकड़ी गई।

श्री गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष एक मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 131.69 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.72 करोड़ रुपये स्व अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही 662.73 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

जोरा

वार्ता

More News
सरमा ने जन समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए पटनायक की आलोचना की

सरमा ने जन समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए पटनायक की आलोचना की

09 May 2024 | 11:39 PM

भुवनेश्वर, 09 मई (वार्ता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले 24 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद मलकानगिरी के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करने के लिए गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना की।

see more..
image