Friday, Apr 26 2024 | Time 12:42 Hrs(IST)
image
India


राजनाथ ने लॉन्च किया ‘रक्षा भारत स्टार्टअप चैलेंज’

राजनाथ ने लॉन्च किया ‘रक्षा भारत स्टार्टअप चैलेंज’

नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ‘रक्षा भारत स्टार्टअप चैलेंज’ (डीआईएससी4) की शुरुआत की और रक्षा तंत्र को मजबूत बनाने में निजी क्षेत्र के महत्त्व को रेखांकित किया।
रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडेक्स) कार्यक्रम के तहत श्री सिंह ने यहां डीआईएससी4 के साथ ही आईडेक्स4फौजी और उत्पाद प्रबंधन अप्रोच (पीएमए) पर दिशा-निर्देश भी लॉन्च किये। आईडेक्स पहल को सबसे प्रभावी और उत्तम तरीके से क्रियान्वित रक्षा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तथा आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप निर्णायक कदम बताते हुये उन्होंने कहा “देश के रक्षा तंत्र को मजबूत और स्वावलंबी बनाने में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमने निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, ऑटोमेटिक रूट से 74 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की व्यवस्था और 101 सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध जैसे कई कदम उठाये हैं।”
आईडेक्स4फौजी के तहत देश के सशस्त्र बलों के सदस्यों के नवाचारों को सरकार की तरफ से समर्थन प्रदान किया जायेगा। कोई भी सैनिक उसके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों को और बेहतर बनाने संबंधी सुझाव दे सकता है। उनके सुझावों को नवाचार में बदलने के लिए पूरी मदद दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सोमवार को रक्षा खरीद प्रक्रिया 2020 लॉन्च किया है जिससे रक्षा क्षेत्र में निजी उद्यम की भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने सेना से रक्षा नवाचार संगठन के प्लेटफॉर्म के भरपूर इस्तेमाल की अपील की ताकि उनकी प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें। उन्होंने देश की स्टार्टअप कंपनियों से रक्षा क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए इस अवसर को भुनाने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव अजय कुमार और रक्षा खरीद विभाग के सचिव राजकुमार भी मौजूद थे।
अजीत आशा
वार्ता

More News
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 12:28 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 12:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image