Friday, May 3 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
खेल


राणा को आखिरी ओवर का सम्मान मिलना चाहिये था: गावस्कर

राणा को आखिरी ओवर का सम्मान मिलना चाहिये था: गावस्कर

कोलकाता 24 मार्च (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के जबड़े से जीत खींच कर लाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ करते हुये दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शनिवार के मैच में राणा अपने स्पेल के बेहतरीन आखिरी ओवर के लिये सम्मान पाने के हकदार थे।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ पर गावस्कर ने कहा “ राणा का आखिरी ओवर शानदार था। उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे उन्होंने पूरी तरह सीख ली। यह तेज़ गेंद थी और क्लासेन ने इसे छक्के के लिए इस्तेमाल लिया। अगली पांच गेंदों में उन्होंने गति बढ़ा दी, धीमी कटर, धीमी ऑफ-कटर फेंकी, जिससे क्लासेन और शाहबाज अहमद को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुयी जो अंतत: उनके विकेट गंवाने का कारक बनी और मैच का पासा पूरी तरह पलट गया। हर्षित राणा का यह बिल्कुल टॉप क्लास ओवर था। मुझे लगता है कि आयोजकों ने आंद्रे रसेल को उनके दो विकेट और 64 रन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान दिया, लेकिन उन्हें हर्षित राणा को भी उनके स्पैल के लिए और विशेष रूप से उस आखिरी ओवर के लिए कुछ देना चाहिए था।”

गौरतलब है कि शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया था। केकेआर ने पहले खेलते हुये सात विकेट पर 208 रन बनाये थे जिसके जवाब में क्लासेन और शाहबाज ने एक समय मैच को पूरी तरह सनराइजर्स की झोली में डाल दिया था मगर मैच के आखिरी ओवर में राणा ने पिच पर आंख जमा चुके दोनो बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर को जीत दिला दी थी।

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क के डेब्यू पर बात करते हुये कहा “ मुझे लगता है कि मिचेल स्टार्क की ताकत को पूरी दुनिया जानती है। उनमें नई गेंद पर विकेट लेने की अद्धुत क्षमता है मगर कल के मैच में उन्हे कोई विकेट नहीं मिला मगर यह केवल पहला गेम है और कोई भी टीम उन्हे हल्के में आंकने की गलती नहीं करेगी।”

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी पर कहा, “ भारतीय क्रिकेट को उनका बेहतरीन रत्न मिल गया है। हमें उनकी मैदान पर वापसी पर भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए।”

उन्होने पंत के साथ हुये हादसे काे याद करते हुये कहा “ जब यह दुर्घटना हुई थी, तो मैंने वाहन की तस्वीर देखी। सब कुछ जल गया और घटनास्थल पर कोई वाहन नहीं था। उस तरह की भयावह दुर्घटना से कोई कैसे बच सकता है। उसके बाद, हम यह अनुमान लगा रहे थे कि ऑपरेशन सफल होगा या नहीं, लेकिन उसके लिए सब कुछ अच्छा रहा और फिजियोथेरेपी की प्रक्रिया में जब प्लास्टर हटाया जाता है तो आपका शरीर बिल्कुल भी हिलता-डुलता नहीं है जो किसी के लिए भी बहुत दर्दनाक अनुभव होता है। उस स्थिति से, वह अब यहां से बाहर हैं और दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे हैं और विकेटों के बीच दौड़ रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। बस कुछ ही समय में वह अपनी फॉर्म वापस हासिल कर लेंगे।”

प्रदीप

वार्ता

More News
भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

02 May 2024 | 10:47 PM

सिलहट 02 मई (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (51) की अर्धशतकीय और स्मृति मंधाना (47) पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में 3-0 की अजये बढ़त बना ली है।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

02 May 2024 | 10:47 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) नितीश कुमार रेड्डी नाबाद (76) और ट्रैविस हेड (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

02 May 2024 | 10:47 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image