Friday, Apr 26 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
खेल


साइमंड्स के साथ समय न बिता पाने का अफ़सोस: पॉन्टिंग

साइमंड्स के साथ समय न बिता पाने का अफ़सोस: पॉन्टिंग

ब्रिस्बेन, 28 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने शुक्रवार को ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को याद करते हुए कहा कि उन्हें साइमंड्स के साथ समय न बिता पाने का अफ़सोस है।

पॉन्टिंग ने क्वीन्सलैंड के टाउन्सविल में स्थित रिवरवे स्टेडियम में आयोजित स्मरण समारोह में कहा, “साइमंड्स का जाना हमारे लिये बहुत मुश्किल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रेमी बहुत मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं।”

पॉन्टिंग ने कहा कि उन्हें साइमंड्स के साथ अधिक समय बिताने का मौक़ा न मिलने का अफ़सोस है।

उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की यही बुरी बात है। आप अपने साथियों के साथ 10, 15, 20 साल खेलते हैं, और जब आप खेल छोड़ देते हैं तो एक दूसरे से कभी नहीं मिल पाते। हमने मैदान पर इतने अच्छे दिन एक साथ गुज़ारे, लेकिन जब आप किसी के साथ इतने समय तक रहते हैं तो उनके साथ मैदान के बाहर भी बहुत कुछ अनुभव साझा करते हैं।”

इस महीने की शुरुआत में 46 वर्षीय साइमंड्स का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

साइमंड्स के लिये आयोजित स्मरण समारोह में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, डैरेन लेह्मैन, इयान हीली, मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली भी शामिल रहे।

डैरेन लेह्मैन ने कहा कि उन्होंने साइमंड्स से बेहतर खिलाड़ी को कोच नहीं किया, जबकि गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह मैदान पर और मैदान के बाहर भी बेहतरीन खिलाड़ी थे।

गिलक्रिस्ट ने कहा, “हमने उनके व्यक्तित्व के बारे में इतनी बातें कीं कि हम उनके क्रिकेट के स्तर को भूल ही गये। टीम के लिये उनकी प्रतिबद्धता हमेशा लाजवाब रहती थी।”

ऑस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 14 टी20 मुकाबले खेलने वाले फ़ील्ड पर अपने जीवंत अंदाज़ के लिये पहचाने जाते हैं। वह अपने करियर के दौरान लगातार दो विश्व कप (2003 और 2007) जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

शादाब

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image