Sunday, May 5 2024 | Time 23:53 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्तीय आंकड़े जारी करते हुये कहा कि मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में उसका राजस्व 248160 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में यह 238957 करोड़ रुपये रहा था और इसमें 10.8 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। कंपनी का कुल सकल राजस्व 1000122 करोड़ रुपये रहा है जो मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के 974864 करोड़ रुपये की तुलना में 2.6 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह से मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का सकल शुद्ध लाभ 79020 करोड़ रुपये रहा है जबकि मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में यह राशि 73670 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सेगमेंट के सकारात्मक योगदान से रिलायंस का वार्षिक सकल कर पूर्व लाभ बढ़कर एक लाख करोड रुपये हो गया। जियो प्लेटफ़ॉर्म्स का सालाना शद्ध लाभ 20,000 करोड़ को पार कर गया है जबकि रिलायंस रिटेल का सालाना शुद्ध लाभ 10,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय 131,769 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध ऋण थोड़ा कम होकर 116,281 करोड़ रुपये रहा जो 31 मार्च 2023 तक 125,766 करोड़ रुपये रहा था।

उसने कहा कि तेल से रसायन और कंज्यूमर व्यवसाय में बेहतरीन वृद्धि हुयी है। केजी डी 6 ब्लॉक से ज़्यादा उत्पादन होने के कारण ऑइल और गैस सेगमेंट के राजस्व में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मार्च 2024 तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष में जियो ने अपने उपभोक्ताओं की संख्या में 4 करोड़ 24 लाख की बढ़ोतरी की जो सारी टेलिकॉम कंपनियों में सबसे ज़्यादा है। इस तिमाही में भी सभी अन्य कंपनियों के मुकाबल जियो ने सबसे ज़्यादा 1 करोड़ 9 लाख उपभोक्ता जोड़े। मार्च 2024 की तिमाही में जियो का कुल डेटा ट्रैफ़िक वार्षिक 35.2 प्रतिशत बढ़कर 40.9 अरब जीबी रहा। मार्च 2024 तिमाही तक जियो ट्रू5 जी नेटवर्क से 10 करोड़ 80 लाख से अधिक ग्राहक जुड़ चुके हैं।

उसने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व 3,00,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एंड लाइफस्टाइल में वृद्धि के कारण मार्च 2024 तिमाही का राजस्व बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये हो गया। रिटेल ने मार्च तिमाही के दौरान 562 नए स्टोर खोले। तिमाही के अंत में रिटेल के कुल स्टोरों की संख्या 18,836 हो गई।

शेखर

वार्ता

image