Thursday, May 2 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बिजली पानी के बिलों में राहत बहुत कम-किरण

बिजली पानी के बिलों में राहत बहुत कम-किरण

जयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राज्य सरकार द्वारा पानी में बिजली के बिलों में दी गई राहत को बहुत थोड़ी एवं आधे मन से दी गई राहत बताई है।

राजसमन्द विधायक श्रीमती माहेश्वरी ने आज एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों के आर्थिक संकट को समझने में असफल रही है। सरकार बिजली उत्पादक कंपनियों को बिना उत्पादन के संविदा के नाम पर करोड़ो रुपयों का भुगतान कर रही है, किंतु उपभोक्ताओं को राहत देने से पीछे हट रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि तीन महीने तक बिजली बिलों में स्थाई शुल्क और न्यूनतम प्रभार पूरी तरह से माफ करें और सभी उपभोक्ताओं को तीन महीने तक 200 यूनिट की पूर्ण छूट प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि सरकार मार्च से तीन महीनों के घरेलू उपभोक्ताओं के पानी के बिलों पर भी शत प्रतिशत छूट दे।

रामसिंह सुनील

वार्ता

image