Thursday, May 2 2024 | Time 21:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद ने लोकसभा की 6 सीट के लिए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा

राजद ने लोकसभा की 6 सीट के लिए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा

पटना 21 मार्च (वार्ता) बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों पार्टी का सिंबल दे दिया है ।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान होने से पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरु कर दिया । श्री यादव ने गुरुवार को गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, बक्सर से पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, उजियारपुर से पूर्व मंत्री आलोक मेहता, जमुई से अर्चना रविदास, नवादा से श्रवण कुशवाहा और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि कुमार सर्वजीत महागठबंधन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अभी वह बोधगया सीट से विधायक हैं । कुमार सर्वजीत के पिता स्व. राजेश कुमार दो बार गया संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। इसी तरह सुधाकर सिंह और आलोक मेहता भी महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विवाद के बाद मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं। वहीं श्री मेहता समस्तीपुर से 14 वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं । उनके पिता स्व. तुलसी दास मेहता भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

उधर अभय कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टेकारी से विधायक रहे हैं और आज ही उन्होंने जदयू के गया जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं, श्रवण कुशवाहा पूर्व में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र और साथ ही स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद का भी चुनाव लड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाएंगे। अर्चना रविदास मुंगेर के राजद नेता मुकेश यादव की पत्नी है और उनका मायका जमुई क्षेत्र में है।

शिवा

वार्ता

More News
घमंडिया गठबंधन के आधे नेता बेल पर, आधे जेल में : नड्डा

घमंडिया गठबंधन के आधे नेता बेल पर, आधे जेल में : नड्डा

02 May 2024 | 7:53 PM

अररिया/मुजफ्फरपुर 02 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) को एक बार फिर घमंडिया गठबंधन करार दिया और कहा कि भ्रष्टाचारियों के इस कुनबे के आधे नेता बेल पर और आधे जेल में हैं।

see more..
image