Friday, Apr 26 2024 | Time 11:10 Hrs(IST)
image
भारत


किसान फसलों के अवशेष जलाने में और कमी लायें :रुपाला

किसान फसलों के अवशेष जलाने में और कमी लायें :रुपाला

नयी दिल्ली 09 सितम्बर (वार्ता) कृषि राज्य मंत्री परषाेत्तम रुपाला ने राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के राज्यों में फसलों के अवशेष जलाने से प्रदूषण में मामले में आई कमी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किसानों से और सहयोग करने की अपील की ताकि ऐसी घटनाएं नहीं हो ।

श्री रुपाला ने आज यहां कृषि मंत्रालय की ओर से पराली प्रबंधन पर राष्ट्रीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2016 और 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में पंजाब , हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फसलों के अवशेंष जलाने की घटनाओं में 15 प्रतिशत से 41 प्रतिशत की कमी आई है । उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन किसानों ने बेहतर काम किया है उसे अन्य किसानों के साथ साझा किया जाना चाहिए ।



इन चारो राज्यों में मशीनों से फसलों के अवशेष को मिट्टी में मिलाने की 1151.80 करोड् रुपये की लागत से एक योजना कार्यान्वित की जा रही है । इसके लिए केन्द्र सरकार पूरी राशि उपलब्ध करा रही है । वर्ष 2018.. 19 के दौरान पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और दिल्ली को 584.33 करोड़ रुपये जारी किये गये थे जिससे इन राज्यों में अनुदानित दर पर 32570 मशीने किसानों को उपलब्ध करायी गयी । इसके अलावा कस्टमर हायरिंग केन्द्रों में 7960 मशीने उपलब्ध करायी गयी है जहां से किसान किराये पर मशीने ले सकते है । सम्मेलन के दौरान पंजाब , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 20 किसानों को फसलों के अवशेष प्रबंधन करने और इसके लिए किसानोें को प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया गया । श्री रुपाला ने इस अवसर पर सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप जारी किया । इससे किसानों को पता चलेगा कि 50 किलोमीटर के दायरे में कस्टमर हायरिंग केन्द्र में कौन कौन सी मशीनें हैं जिसे वे किराये पर ले सकते हैं । अरुण सत्या

वार्ता

More News
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

26 Apr 2024 | 9:57 AM

नयी दिल्ली,25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार को जारी आदेश में मामले की जांच पूरा करने के लिए उसे (पुलिस) 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया।

see more..
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 10:38 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
image