Thursday, May 2 2024 | Time 02:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया चार पैसे चढ़ा

रुपया चार पैसे चढ़ा

मुंबई 01 दिसंबर (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे चढ़कर 81.26 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 42 पैसे मजबूत होकर 81.30 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की तेजी लेकर 81.08 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान बिकवाली होने से यह 80.98 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली के दबाव में यह 81.32 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81.30 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में चार पैसे की बढ़त लेकर 81.26 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दिसंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को कम कर सकता है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। विश्लेषकों का कहना है कि इससे जहां अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार में तेजी रही वहीं दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ गया, जिससे रुपये को बल मिला है।

सूरज

वार्ता

image