Wednesday, May 8 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया 63 पैसे लुढ़का

रुपया 63 पैसे लुढ़का

मुंबई 17 सितम्बर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी के कारण डॉलर की माँग बढ़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 63 पैसे टूटकर 72.49 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया, यह एक सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट है।

भारतीय मुद्रा गत कारोबारी दिवस 32 पैसे की तेजी के साथ 71.86 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

रुपया आज 67 पैसे की बढ़त में 72.53 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 72.30 रुपये प्रति डॉलर तथा निचला स्तर 72.69 रुपये प्रति डॉलर रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 63 पैसे नीचे 72.49 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम में आज 0.75 प्रतिशत की तेजी रही और लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। साथ ही घरेलू शेयर बाजारों में रही भारी गिरावट से भी रुपये पर दबाव बढ़ा। सेंसेक्स आज 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। हालाँकि, दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.20 प्रतिशत से ज्यादा टूटने से रुपये की गिरावट सीमित रही।

अजीत/शेखर

वार्ता

image