Wednesday, May 8 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
खेल


चौथे वनडे में सचिन बजाएंगे पारंपरिक घंटा

चौथे वनडे में सचिन बजाएंगे पारंपरिक घंटा

मुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच से पूर्व परंपरा के अनुसार घंटा बजाकर खेल की शुरूआत करेंगे।

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया(सीसीआई) स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 29 अक्टूबर को चौथा वनडे दिन-रात्रि प्रारूप में खेला जाना है। क्लब ने बताया कि इस मैच में दिन के खेल की शुरूआत के लिये सचिन पारंपरिक घंटा बजाएंगे।

लंबे विवाद के बाद सीसीआई नौ वर्षाें बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस स्टेडियम में आखिरी बार वर्ष 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जबकि पांच नवंबर 2006 को यहां आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच आखिरी बार वनडे मैच खेला गया था।

इससे पहले भारत और विंडीज़ के बीच चौथे वनडे की मेजबानी वानखेड़े स्टेडियम को दी गयी थी जो मुंबई क्रिकेट संघ(एमसीए) के अधीन आता है लेकिन काम्पलीमेंट्री टिकटों के विवाद के बाद में इसे ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था।

 

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

07 May 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।

see more..
image