Friday, Apr 26 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


नयी तकनीकयुक्त सेमसंग ने दो नये स्मार्टफोन लांच किये

नयी तकनीकयुक्त सेमसंग ने दो नये स्मार्टफोन लांच किये

जयपुर 18 जुलाई (वार्ता) मोबाइल निमार्ता कंपनी सेमसंग ने पहली बार टर्बो स्पीड तकनीक पर आधारित दो नये स्मार्ट मोबाइल फोन को बाजार में उतारा है जिससे दुगुनी रेैम वाले उपकरणों की तुलना में मूल एप्प 40 प्रतिशत अधिक तेजी से लोड किये जा सकेंगे। मोबाईल बिजनेस के जनरल मैनेजर सुनील वालिया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि नये उत्पाद सेमसंग के 4 जी सक्षम स्मार्टफोन मेक फार इंडिया के लिये तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जे 2 और जे मेक्स श्रृंखला के इन स्मार्टफोन में टर्बो स्पीड तकनीक का उपयोग किया गया है जिसमें नयी पीढी की एलईडी नोटिफिकेशन प्रणाली है। इस तकनीक से दुगुनी रैम वाले उपकरणों की तुलना में मूल एप्प की लोडिंग 40 प्रतिशत तेजी से करके बेहतर डिवाइस कार्य प्रदर्शन उपलब्ध कराती है। उन्होंने जे मैक्स सीरिज की जानकारी देते हुये बताया कि इस स्मार्टफोन में नये फीचर लगने से बाईकर्स की यह पहली पसंद बन गये है। इस तकनीक के स्मार्ट फोन में सुरक्षा को भी प्रमुखता दी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों स्मार्टफोन की बैटरी लगातार 29 घंटे चलेगी तथा डाउनलोडिंग लगातार दस घंटे तक किया जा सकेगा। श्री वालिया ने दावा किया कि भारत में मोबाईल इंड्रस्टीज में सेमसंग का मार्केट शेयर 48 प्रतिशत से अधिक है और बेतहरीन उत्पाद के कारण आम उपभोक्ताओं की यह पहली पसंद बनते जा रहे है। अजय मनोहर वार्ता

There is no row at position 0.
image