Wednesday, May 8 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


सैमसंग ने पेश किया 25 लाख रुपये की क्यूएलईडी टीवी

सैमसंग ने पेश किया 25 लाख रुपये की क्यूएलईडी टीवी

नयी दिल्ली 02 मई (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्राॅनिक्स ने आज अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित क्यूएलईडी टेलीविजन भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 24,99,900 रुपये तक है। सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच सी हाँग ने इस टीवी को पेश करते हुये कहा कि क्यूएलईडी टीवी टेलीविजन के लिए नये युग का सूत्रपात कर रहा है। इसमें ऐसे नवाचार हैं जो समय से काफी आगे हैं। इन टेलीविजनों में महत्वाकांक्षाओं की झलक है। उन्होंने कहा कि क्यूएलईडी टीवी ‘द फ्रेम’ को पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्यूलईडी टी 100 फीसदी कलर वाॅल्यूम, वन रिमोट कंट्रोल और इनविज़िबल कनेक्शन के साथ नये डिजाइन में उतारे गये हैं। उन्होंने कहा कि क्यूएलईडी टीवी क्यू9, क्यू8 और क्यू7 की तीन श्रृंखलाओं में 55 इंच , 65 इंच, 75 इंच तथा 88 इंच में उपलब्ध है। क्यूएलईडी टेलीविजनों की कीमत 3,14,900 रुपये से 24,99,900 रुपये तक है। क्यूएलईडी टीवी में चार ऐसी विशेषताएँ हैं जो वैश्विक स्तर पर पहली बार इस्तेमाल की गई हैं जिनमें 100 प्रतिशत कलर वाॅल्यूम, एचडीआर 2000, इनविज़िबल कनेक्शन और वन रिमोट कंट्रोल शामिल है। इसकी आज से 21 मई तक बुकिंग कराने पर कंपनी का अत्याधुनिक स्मार्टफोन ग्लैक्सी एस 8 प्लस फ्री में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि द फ्रेम परंपरागत टीवी के डिस्प्ले को कलात्मक रूप में बदल देगा। उपभोक्ताओं को 10 अलग- अलग श्रेणियों से 100 से ज्यादा कलाकृतियों में से पंसदीदा फोटो फ्रेम चुनाव करने की सुविधा मिलेगी जिनमें प्राकृतिक दृश्य, वास्तुशिल्प, वन्यजीवन, ऐक्शन, चित्रकारी एवं अन्य चीजें शामिल हैं। हालांकि इसको बाजार में उतारे जाने की तिथि कंपनी ने नहीं बतायी है। शेखर अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image