Thursday, May 9 2024 | Time 12:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सारंगी वादक मामन खान हुए सुपुर्द-ए-खाक

सारंगी वादक मामन खान हुए सुपुर्द-ए-खाक

हिसार, 11 अप्रैल ( वार्ता) हरियाणा के ख्याति प्राप्त सारंगी वादक मामन खान (90) को गुरूवार सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

श्री खान कुछ समय से बीमार थे। बुधवार एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रशासन की ओर से तहसीलदार विजय मोहन सिहाऊ मौजूद रहे। खरक पूनिया गांव के लोगों ने इस दौरान फूलों की वर्षा की। श्री खान ने निधान से पहले भतीजे से कहा, ‘अच्छे कलाकार बनने से पहले अच्छा इंसान बनाना जरूरी है।’

श्री खान का जन्म हिसार जिला के खरक पूनिया गांव में हुआ था। वह पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ थे। परिवार के सदस्य मनदीप ने बताया कि ताऊ उस्ताद मामन खान के गुर्दे में संक्रमण हो गया था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने भी शोक सारंगी वादक खान के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि देश ने मामन खान के रूप में एक उच्च कोटि का कलाकार खो दिया है। ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ फिल्म में उनकी ही सारंगी की धुन आज भी सुनाई देती है।

उस्ताद खान के परिवार में एक बेटा उमेद, पांच पोते और प्रपौत्र हैं। उसका बेटा उमेद भी सारंगी वादक है।

सांरगी वादक खान को हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती सम्मान और कला रतन से सम्मानित किया गया था। वह लोक संपर्क विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके थे। सारंगी वादन से देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी उन्होंने नाम कमाया। उन्हें राष्ट्रपति सम्मान से भी नवाजा गया था।

सं विजय, उप्रेती

वार्ता

image