Friday, Apr 26 2024 | Time 14:40 Hrs(IST)
image
खेल


बड़े भाई स्नेहाशीष को कोरोना होने से सौरभ गांगुली क्वारंटीन में

बड़े भाई स्नेहाशीष को कोरोना होने से सौरभ गांगुली क्वारंटीन में

कोलकाता, 16 जुलाई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली कोरोना से संक्रमित हो जाने के बाद गांगुली खुद क्वारंटीन में चले गए हैं। 


स्नेहाशीष के कोरोना से संक्रमित होने के बाद प्रोटोकॉल के मद्देनजर गांगुली और कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गांगुली अपने निवास के पास स्थित कार्यालय से बीसीसीआई का कामकाज देख रहे थे।

स्नेहाशीष के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए डालमिया ने कैब के जरिए बयान जारी कर कहा, “यह कठिन समय है। स्नेहाशीष ने खुद को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्हें हल्का बुखार है लेकिन वह फिलहाल स्थिर हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैंने जरुरी प्रोटोकॉल के तहत खुद को कुछ दिनों के लिए घर में क्वारंटीन में रखने का फैसला किया है।”

डालमिया ने कहा, “हां मैं भी कुछ दिनों तक होम क्वारंटीन में रहूंगा। पुलिस अधिकारियों के साथ लाल बाजार में हुई बैठक के दौरान संघ की ओर से सिर्फ मैं ही मौजूद था। स्नेहाशीष ईडन गार्डन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद थे।”

हालांकि अभी गांगुली और डालमिया का कोरोना टेस्ट नहीं कराया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। डालमिया ने बताया कि ईडन गार्डन स्थित कैब कार्यालय को अगले आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सौरभ गांगुली ने गत आठ जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था और इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्नेहाशीष गांगुली भी मौजूद थे। ऐसे में परिवार के अन्य सदस्यों के भी इस संक्रमण से ग्रसित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

शोभित राज

वार्ता

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image