Friday, Apr 26 2024 | Time 23:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लुढ़के

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार लुढ़के

मुम्बई 19 फरवरी (वार्ता) पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) में करोड़ों रुपये की फर्जी लेनदेन में कई कारोबारियों के संलिप्त होने की आशंका और इस घोटाले में गीजांजिल जेम्स तथा नीरव मोदी के ठिकानों पर जांच एजेंसियों की जारी कार्रवाई के दबाव में हुई बिकवाली से आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.10 अंक लुढ़ककर 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे का गोता लगाता हुआ 33,774.66 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 73.90 अंक लुढ़ककर 10,378.40 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच पीएनबी घोटाले के कारण घरेलू बाजार में निवेश धारणा कमजोर बनी हुई है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 450 अंकों से अधिक और निफ्टी ने करीब 150 अंक का गोता लगाया। बाजार पर कच्चे तेल की कीमतों का भी असर है। इस खुलासे के बाद से पीएनबी के शेयर गिरावट में हैं। बैंक के शेयर में 7.36 प्रतिशत की गिरावट आयी और इस मामले में संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में 9.99 फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 34,053.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 34,122.96 अंक के उच्चतम और 33,554.37 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 33,774.66 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 22 कंपनियां लाल निशान में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 10,488.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,489.35 अंक के उच्चतम और 10,302.75 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.71 फीसदी की गिरावट में 10,378.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट में रहीं।

बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई में आज कुल 2,913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 734 में तेजी,2,017 में गिरावट और 162 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 1.05 प्रतिशत यानी 173.69 अंक लुढ़ककर 16,428.66 अंक और स्मॉलकैप 0.99 फीसदी यानी 178.67 प्रतिशत लुढ़ककर 18,035.75 अंक पर बंद हुआ।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

More News
वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

26 Apr 2024 | 9:57 PM

वड़ोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 3.97 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 93.34 लाख रुपये रहा था।

see more..
दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

26 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( डिक्की ) ने 5000 दलित उद्यमियों को रोजगार निर्माता बनने में मदद करने के लिये शुक्रवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

see more..
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image