Sunday, May 5 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स ने लगाया 1128 अंकों का गोता;निफ्टी 368 अंक टूटा

सेंसेक्स ने लगाया 1128 अंकों का गोता;निफ्टी 368 अंक टूटा

मुम्बई 21 सितंबर (वार्ता) बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को अपराह्न में 1,127.58 अंक टूटकर 35,993.64 अंक पर आैर एनएसई का निफ्टी 367.90 अंक की गिरावट में 10,866.45 अंक पर आ गया।

डॉलर की तुलना में रुपये में सुधार से मजबूत हुई धारणा के दम पर सेंसेक्स की शुरूआत बढ़त में 37,278.89 अंक से हुई। लेकिन अपराह्न एक बजे के करीब गैर वित्तीय बैंकिंग कंपनियों और येस बैंक में हुई भारी बिकवाली से सेंसेक्स 1,127.58 अंक का गोता लगाया हुआ 35,993.64 अंक पर आ गया। यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक सीमित करने के रिजर्व बैंक के फैसले से बैंक का बाजार पूंजीकरण करीब 21 हजार करोड़ घट गया।

निफ्टी की शुरूआत भी मजबूती के साथ 11,271.30 अंक से हुई। लेकिन, बिकवाली के दबाव में यह भी 10,866.45 अंक के निचले स्तर पर आ गया।

हालांकि शेयर बाजार में इसके बाद बिकवाली का दौर थमा हुआ है।

अर्चना/शेखर

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

04 May 2024 | 6:41 PM

नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image