Friday, Apr 26 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने लाँच किया ड्राई शैम्पू

शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने लाँच किया ड्राई शैम्पू

नयी दिल्ली 24 सितंबर (वार्ता) आर्गेनिक ब्यूटी उत्पाद बनाने वाली कम्पनी शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने भारतीय बाजार में ड्राई शैम्पू लाँच करने की घोषणा की है जो पानी के बिना ही बालों को साफ कर देता है। कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शहनाज़ हुसैन ने यह घोषणा करते हुये यहां कहा कि आर्गेनिक पौधों के संघटकों से बनाए गए इस ड्राई शैम्पू को मेहंदी एवं चाय के तेल से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बालों को अलग अलग हिस्सों में बांटकर बालों की जड़ों को 12 इंच दूरी से ऐरोसॉल स्प्रे से स्प्रे किया जाता है तथा बालों को पांच मिनट तक छोड़ कर बाद में मालिश करके बालों को ब्रश से साफ कर दिया जाता है जिससे बाल तरोताजा तथा मुलायम बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि ड्राई शैम्पू में मेहंदी का सुगन्धित तेल बालों को प्रदूषित तत्वों से सुरक्षा प्रदान करके बालों की लम्बाई बढ़ाता है जबकि चाय के पौधों के तेल में एन्टीसेप्टिक तथा ऐंटिफंगल गुण होते हैं जो बालों तथा सिर को स्वस्थ्य वर्धक रखते हैं। उन्होंनें कहा कि यह शैम्पू प्राकृतिक कलींजर की तरह कार्य करता है जो तैलीय तथा मैलेपन को सोख लेता है। इस ड्राई शैम्पू को कंपनी के अनुसंधान तथा विकास इकाई ने विकसित किया है जो महानगरों में व्यस्त जीवन शैली बाले पेशेवर युवाओं के आलावा लंबी रेल /बस यात्रा के दौरान बालों की सफाई के लिए उपयोगी है। शेखर अर्चना वार्ता

image