Friday, Apr 26 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शिंदे ने बारिश से पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने का निर्देश दिया

शिंदे ने बारिश से पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने का निर्देश दिया

मुंबई, 16 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राहत एवं पुनर्वास विभाग को निर्देश दिया कि लगातार बारिश से पीड़ित लोगों को तुरंत सहायता राशि प्रदान करने के लिए कार्रवाई की जाए। जिसे पिछली मंत्रिमंडल की बैठक में ही प्राकृतिक आपदा घोषित किया जा चुका है।

श्री शिंदे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।

राज्य मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में चार महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए, जिनमें पिछड़े वर्ग के लोगों को घर उपलब्ध कराने के लिए पिछड़ा वर्ग सहकारी आवास योजना के अंतर्गत भवनों का पुनर्विकास करने घोषणा करना, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अनुबंध अनुदेशकों का वेतनमान को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करना, अकोला में एक नया पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करना और उद्योग विभाग से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक्स, अंतरिक्ष एवं रक्षा और रेडीमेड परिधान उद्योग की नीतियों की अवधि का विस्तार करना शामिल है।

अभय, उप्रेती

वार्ता

image