Friday, Apr 26 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
खेल


सिंधू की आसान जीत, श्रीकांत को बहाना पड़ा पसीना

सिंधू की आसान जीत, श्रीकांत को बहाना पड़ा पसीना

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) शीर्ष वरीयता प्राप्त और पूर्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने योनेक्स सनराइज़ इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को शानदार शुरुआत करते हुए आसान जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि तीसरी सीड किदाम्बी श्रीकांत को जीत हासिल करने के लिये पसीना बहाना पड़ गया।

2017 में चैंपियन रही सिंधू ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रही इस प्रतियोगिता के पहले ही दौर के मैच में हमवतन मुग्धा अग्रे को मात्र 23 मिनट में 21-8 21-13 से हराकर बैडमिंटन का पाठ पढ़ा दिया। सिंधू का दूसरे दौर में हांगकांग की डेंग जॉय जुआन से मुकाबला होगा। सिंधू पहली बार जुआन से खेलेंगी।

पुरुष वर्ग में श्रीकांत को हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को हराने के लिये 56 मिनट तक जूझना पड़ा। श्रीकांत ने यह मुकाबला 21-16, 18-21, 21-19 से जीता। निर्णायक गेम में विंसेट ने एक समय 15-11 की मजबूत बढ़त बना ली थी। वह 18-15 से भी आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार पांच अंक लेकर 20-18 की बढ़त बनाई और 21-19 पर गेम समाप्त कर मैच समाप्त कर दिया। श्रीकांत का दूसरे दौर में चीन के लू गुआंगझू से मुकाबला होगा।

पांचवीं सीड समीर वर्मा और एच एस प्रणय ने दूसरे दौर में जगह बना ली। समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 50 मिनट में 21-18, 21-12 से पराजित किया। समीर पिछले साल के आखिरी में वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट रहे थे। समीर का दूसरे दौर में हमवतन बी साई प्रणीत से मुकाबला होगा जिन्होंने क्वालिफायर कार्तिकेय गुलशन कुमार को एक घंटे में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया।

प्रणय ने उलटफेर करते हुये आठवीं सीड थाईलैंड के कांताफोन वांगचेरोन को एक घंटे अाठ मिनट में 14-21, 21-18, 21-14 से पराजित किया। प्रणय के सामने दूसरे दौर में डेनमार्क के जान ओ जॉर्गेनसन की चुनौती होगी जिन्होंने भारत के राहुल यादव को 28 मिनट में 21-14, 21-6 से हराया।

महिलाओं में क्वालिफायर रिया मुखर्जी ने भी अच्छी शुरूआत की और थाईलैंड की फिटायापोर्न चाइवान को 38 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित किया और दूसरे दौर में जगह बना ली। रिया का अगला मुकाबला आठवीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा।

इस बीच पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21 मिनट में 21-14, 21-7 से पीटकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। क्वालिफायर से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे कार्तिक जिंदल को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। आरएमवी गुरूसाईदत्त और क्वालीफायर सिद्धार्थ ठाकुर भी पहले दौर में पराजित हो गये।

रूशाली गुमाडी 54 मिनट में तीन गेमों में थाईलैंड की चनानचिडा जुकारोम से 21-17, 20-22, 12-21 से हार गयीं। वैदेही चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा। केविन अरोक्या वाल्टर और साई उत्तेजिता राव चुक्का भी पहले दौर में बाहर हाे गये। रितिका थापर और प्राशी जोशी को भी हार का सामना करना पड़ा।

पहले राउंड में नौ भारतीय जोड़ियां अलग अलग वर्गाें में पराजित हो गयीं जबकि आठ भारतीय जोड़ियों ने अलग अलग वर्गाें में दूसरे दौर में जगह बना ली है।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image