Friday, May 3 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निवेश प्रस्तावों, परियोजनाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई।

उपराज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए निवेशकों और उद्योग निकायों के साथ नियमित बैठकें करने का निर्देश दिया।

श्री सिन्हा को मौजूदा औद्योगिक संपदाओं में भूमि के उचित उपयोग के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई।

उपराज्यपाल ने नई केंद्रीय क्षेत्र योजनाओं, एक जिला एक उत्पाद, पीएमईजीपी, पीएम विश्वकर्मा, व्यापार करने में आसानी/गति शक्ति, नए औद्योगिक संपदा के विकास, हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र, टैटू ग्राउंड के विकास, को बढ़ावा देने के तहत हासिल की गई प्रगति की भी समीक्षा की।

श्री सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने जीआई टैगिंग और क्यूआर कोड आधारित लेबलिंग और स्कैनिंग जैसी विभिन्न पहलों के प्रभाव मूल्यांकन के निर्देश भी दिए।

उन्होंने जिलेवार उपलब्धता, लघु खनिजों की आवश्यकता और लघु खनिज ब्लॉकों के समयबद्ध संचालन से संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव संतोष डी वैद्य, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ मनदीप कुमार भंडारी, सूचना एवं प्रसारण विभाग के आयुक्त व सचिव विक्रमजीत सिंह और लोक निर्माण सचिव भूपिंदर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

संजय

वार्ता

image