Tuesday, Apr 30 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


सिन्हा ने गुरुद्वारा साहिब अबताल में मत्था टेका

सिन्हा ने गुरुद्वारा साहिब अबताल में मत्था टेका

श्रीनगर, 13 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को सांबा के रामगढ़ स्थित गुरुद्वारा साहिब अबताल में मत्था टेका।

श्री सिन्हा ने सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की तथा लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब को नमन करता हूं। गुरुजी का निस्वार्थ सेवा, सच्चाई, त्याग, समानता और प्रेम का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस दिन 1699 में, दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह साहिब ने अमृत समारोह की शुरुआत करके संत-सैनिक की अवधारणा को औपचारिक रूप दिया।”

श्री सिन्हा ने युवाओं से गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी द्वारा जीवन भर अपनाए गए आदर्शों का पालन करने और गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'इस बैसाखी पर आइए हम गुरु गोबिंद सिंह साहिब के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।'

इस मौके पर उप-राज्यपाल ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “हमारे शहीदों का साहस एवं सर्वोच्च बलिदान हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

श्रद्धा.संजय

वार्ता

More News
मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

29 Apr 2024 | 3:26 PM

श्रीनगर 29 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की निर्धारित तारीख पर ही चुनाव कराने का आग्रह किया।

see more..
image