Friday, Apr 26 2024 | Time 09:26 Hrs(IST)
image
खेल


स्पेन की जीत ने ग्रुप बी को बनाया ग्रुप ऑफ डैथ

स्पेन की जीत ने ग्रुप बी को बनाया ग्रुप ऑफ डैथ

कजान, 21 जून (वार्ता) स्पेन ने ईरान की मजबूत रक्षापंक्ति को दूसरे हाफ में डिएगो कोस्टा के गोल से भेदते हुए फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की और ग्रुप बी को ग्रुप ऑफ डैथ बना दिया है।

पूर्व चैंपियन स्पेन के इस जीत के बाद दो मैचों से चार अंक हो गए हैं जबकि पुर्तगाल के भी दो मैचों से चार अंक हैं। ईरान के दो मैचों से तीन अंक हैं और इस ग्रुप से नॉकऑउट चरण में जाने वाली दो टीमों का फैसला ग्रुप के आखिरी मैचों के बाद ही हो पायेगा।

ग्रुप में स्पेन ने इससे पहले पुर्तगाल से 3-3 का ड्रा खेला था और अब उसने ईरान को 1-0 से हराया। ईरान ने इससे पहले मोरक्को को 1-0 से हराया था। पुर्तगाल की टीम मोरक्को को 1-0 से हरा चुकी है। मोरक्को टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ईरान का आखिरी ग्रुप मुकाबला क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल सेना से होना है जबकि स्पिन की टीम मोरक्को से भिड़ेगी। ग्रुप ए से पुर्तगाल, स्पेन और ईरान तीनों के पास दूसरे चरण में जाने का मौका बना हुआ है।

ईरान ने बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में अपनी मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर स्पेन को पहले हाफ में गोल करने से रोके रखा। छोटे छोटे पासों के साथ खेल रही स्पेन की टीम के लिए ईरान की रक्षापंक्ति को भेदना काफी मुश्किल काम हो रहा था और पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में 54 वें मिनट में स्पेन को उसका एकमात्र विजयी गोल ईरान की गलती से मिल गया।

स्पेन के एक हमले में रामिन रेजियन का गेंद क्लीयरेंस करने का प्रयास उल्टा साबित हुआ और गेंद स्पेन के कोस्टा के पैरों से टकराकर वापिस गोल में चली गयी और स्पेन को अप्रत्याशित रूप से बढ़त मिल गयी। कोस्टा का यह टूर्नामेंट का तीसरा गोल था।

ईरान ने हालांकि 64वें मिनट में सईद एजातोलाही के गोल से बराबरी कर ली थी और ईरानी खिलाडियों ने इस गोल का जश्न भी मना लिया था लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफ़री (वार) सिस्टम ने ऑफ साइड के चलते इस गोल को अमान्य करार दिया और ईरान की सारी ख़ुशी तुरंत नदारद हो गयी।

स्पेन ने अपनी बढ़त को बनाये रखते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की और खुद को मुकाबले में बनाये रखा। पांचवीं बार विश्वकप में खेल रहे ईरान को पहली बार विश्वकप के नॉकआउट चरण में जाने के लिए अब अपने आखिरी मैच में मजबूत पुर्तगाल को हराना होगा।

राज प्रीति

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image