Wednesday, May 8 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत विशेष आवरण का विमोचन

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत विशेष आवरण का विमोचन

जोधपुर 13, अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आज फिलेटली दिवस पर यहां पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने अनसंग हीरोज स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुन्द बिस्सा एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात जनकवि गणेशलाल व्यास पर विशेष आवरण का विमोचन किया।

जोधपुर मुख्य डाकघर स्थित फिलेटली कक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने अमर शहीद बालमुकुन्द बिस्सा एवं जनकवि गणेशलाल व्यास उस्ताद के जीवन पर संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि आजादी के आन्दोलन में स्वतंत्रता सेनानियो के योगदान से युवा पीढ़ी को अवगत कराने में इन दोनों स्वतंत्रता सैनानियों पर आज जारी विशेष आवरण से प्रेरणा प्राप्त होगी।

श्री तरूण शर्मा सहायक डाक निदेशक द्वारा फिलेटली दिवस एवं विशेष आवरण के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जोधपुर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अमर शहीद बालमुकुन्द बिस्सा के पौत्र सुरेश बिस्सा एवं परिवारजन तथा जनकवि गणेशलाल व्यास के पुत्र ब्रजमोहनजी व्यास एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

रामसिंह

वार्ता

More News
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 4:49 PM

बाड़मेर, 08 मई (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर पुनर्मतदान में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 23 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image