Friday, Apr 26 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
खेल


मनीषा ने अपना मुकाबला जीतने में ज्यादा पसीना नहीं बहाया और अपना मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीत लिया। मुकाबला जीतने के बाद मनीषा ने कहा, “मैंने पूरे आत्मविश्वास से यह मुकाबला लड़ा। मैं रिंग में उतरने के बाद मैं यह नहीं सोचती कि सामने विश्व चैंपियन है या विश्व चैंपियन की कांस्य पदक विजेता हो।”
मनीषा ने अपने पहले मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता को हराया था और अब उन्होंने विश्व चैंपियन को ही पीट दिया। मनीषा इससे पहले डिनो को पोलैंड में भी हरा चुकी थीं और फिर पोलैंड में उन्होंने रजत पदक जीता था। मनीषा का अगला मुकाबला नंबर एक सीड मुक्केबाज से होगा।
विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ब्रांड अम्बेसेडर और स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मैरीकॉम ने प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद दबाव के बारे में पूछने पर कहा, “दबाव रहता है लेकिन इतने वर्षों में मैंने दबाव को बखूबी झेलना सीख लिया है। मैं हमेशा सकारात्मक शुरुआत करने के इरादे से उतरती हूं और आज भी मैंने यही किया। विजयी शुरुआत कर मैं अच्छा महसूस कर रही हूं लेकिन अभी आगे लम्बा सफर तय करना है और मैं हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं।”
लवलीना और भाग्यवती अपना-अपना मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। लवलीना ने 64-69 किग्रा के वेल्टरवेट वर्ग में पनामा की एथीना बायलोन को 5-0 से हराया। उन्होंने यह मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से 30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता।
21 वर्षीया लवलीना ने विश्व चैम्पियशिप में शानदार शुरुआत करने के बाद कहा, “जीत के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। यहां से मुझे अगले बाउट की तैयारी करनी है। यह मुकाबला मेरे लिए मुश्किल था क्योंकि यह मेरा पहला मैच था और मेरी प्रतिद्वंद्वी लम्बी होने के साथ साथ ताकतवर भी थी लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने देश के लिए विजयी शुरुआत की है।”
भाग्यवती ने लाइट हैवीवेट 81 किग्रा वर्ग में जर्मनी की इरिना निकोलेटा शोनबर्गर को 4-1 से हराया। भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 29-28, 28-29, 29-28, 29-28, 29-28 से जीतकर राउंड 16 में जगह बना ली।
राज
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image