Sunday, Apr 28 2024 | Time 14:30 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीजा अकुला ने जीता डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब

श्रीजा अकुला ने जीता डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब

बेरूत 25 मार्च (वार्ता) भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए महिला एकल के फाइनल में लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को हराकर खिताब जीता। वहीं, मानुष शाह-मानव विकास की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया।

रविवार को अल कावथर सेकेंडरी स्कूल में खेले गये महिला एकल के फाइनल मुकाबले में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को 3-1 (6-11,12-10,11-5, 11-9) से हराया। श्रीजा का यह दूसरा डब्ल्यूटीटी एकल खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने जनवरी में टेक्सास में फीडर कॉर्पस क्रिस्टी 2024 में अपना पहला खिताब जीता था।

टूर्नामेंट में इससे पहले श्रीजा ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुह हयो वोन को 3-1 (11-7,11-6, 8-11, 13-11) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे की लियू हिंग-यिन को 3-2 (11-4,3-11, 7-11,11-8,11-6) से हराया था।

पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में मानुष शाह-मानव विकास ने हमवतन जोड़ी आकाश पाल-मुदित दानी को 3-1 (11-7,11-5,9-11,11-6) से हराया और खिताब अपने नाम किया।

पहले गेम से ही मानुष और मानव ने आकाश-मुदित को कड़ी टक्कर दी और लगातार गेम जीतकर बढ़त बरकरार रखी और फाइनल में जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में लेबनान के अहमद हुसैन और हिलाल मुख्तार को 3-0 (11-3, 11-6,11-3) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में मानुष और मानव की जोड़ी ने कजाकिस्तान के एलन कुरमांगलियेव-एडोस केन्झिगुलोव की जोड़ी को 3-0 (11-3, 11-5, 11-9) से मात दी थी।

मिश्रित युगल फाइनल में आकाश पाल और पोयमंती बैस्या ने भारी उलटफेर करते हुए हमवतन मनिका बत्रा और साथियान गणानाशेखरन को हराकर अपना पहला खिताब जीता। युवा जोड़ी ने पूर्व विश्व नंबर 5, मनिका-साथियान को 3-1 (11-9, 7-11, 11-9, 11-0) से हराया।

बेरूत आई फीडर मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली दीया चितले और मानुष शाह की जोड़ी सेमीफाइनल में साथियान और बत्रा से हार गई।

पुरुष एकल में गेरासिमेंको ने साथियान को 3-0 (11-9, 13-11, 11-9) से हराया।

राम

वार्ता

More News
लखनऊ को हरा कर राजस्थान प्ले आफ के करीब

लखनऊ को हरा कर राजस्थान प्ले आफ के करीब

27 Apr 2024 | 11:52 PM

लखनऊ 27 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ सुस्त क्षेत्ररक्षण और कैच टपकाने का खामियाजा हार के साथ चुकाना पड़ा जब संजू सैमसन (71 नाबाद) और ध्रुव जुरेल (52) के बीच शतकीय भागीदारी की बदौलत राजस्थान ने नवाबों को उनके घर में पीट कर प्लेआफ के लिये अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

see more..
दिल्ली और मुम्बई के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

दिल्ली और मुम्बई के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड

27 Apr 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 27 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी...

see more..
image