Monday, Apr 29 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीलंका ने बंगलादेश को पहले टेस्ट मैच में 328 रनों से हराया

श्रीलंका ने बंगलादेश को पहले टेस्ट मैच में 328 रनों से हराया

सिलहट 25 मार्च (वार्ता) कामिंडु मेंडिस के दोनों पारियों में शानदार शतक और उसके बाद कसुन रजिथा के पांच विकेट तथा विश्वा फर्नांडो के तीन विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में बंगलादेश को दूसरी पारी में आज 182 रनों पर समेटते हुए 328 रनों से जीत दर्ज की है।

दूसरी पारी में 510 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 51 रन के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। कप्तान नजमुल शान्तो छह रन, जाकिर हसन 19 रन, शहादत हुसैन शून्य और लिटन कुमार दास शून्य तथा तैजुल इस्लाम छह पर आउट हुये। इसके बाद मोमिनुल हक और मेहदी हसन मिराज ने बंगलादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया। मिराज 33 रन और शोरिफुल इस्लाम 12 बनाकर चलते बने। मोमिनुल हक टीम के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक नाबाद 87 रन की पारी खेली। कसुन रजिथा के पांच विकेट तथा विश्वा फर्नांडो के तीन विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरी पारी में 49.2 ओवर में 182रन पर समेटते हुए मुकाबला 328 रनों से जीत लिया। लाहिरू कुमारा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में धनंजय डीसिल्वा 102 रन और कामिंडु मेंडिस 102 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 280 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि पहली पारी में इन दोनों बल्लेबाजों के आलवा टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर नहीं खेल सका। दिमुथ करुणारत्ने 17 रन, कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

बंगलादेश की ओर से खालिद अहमद और नाहिद राणा ने तीन-तीन विकेट लिये। तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश का कोइ भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर नहीं खेल सका। तैजुल इस्लाम ने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। लिटन कुमार दास 25रन, खालिद अहमद 22 रन, शहादत हुसैन 18 रन, शोरिफुल इस्लाम 15 रन, महमुदुल हसन जॉय 12 रन और मेहदी हसन मिराज 11 रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश की टीम पहली पारी में 51.3 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 92 रनों की बढ़त मिल गई।

श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने चार विकेट मिले। कसुन रजिता और लाहिरू कुमारा ने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

श्रीलंका की टीम दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 64 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। निशान मदुश्का 10 रन, कुसल मेंडिस तीन रन, एंजलो मैथ्यूज 22 रन, दिनेश चांदीमल शून्य पर पवेलियन लौट गये। निशान मदुश्का ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। धनंजय डीसिल्वा ने 108 रन और कामिंडु मेंडिस ने 164 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम को बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर किया। प्रभात जयसूर्या 25 रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 110.4 ओवरों में 418 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पहली पारी में 92 रनों की बढ़त के आधार पर बंगलादेश को 510 रनों का लक्ष्य दिया।

बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने चार विकेट लिये। तैजुल इस्लाम और नाहिद राणा को दो-दो विकेट मिले। शोरिफुल इस्लाम और नाहिद अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम इंग्लैंड को हराकर थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम इंग्लैंड को हराकर थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में

29 Apr 2024 | 4:33 PM

चेंगदू 29 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सोमवार को दूसरे ग्रुप सी मुकाबले में इंग्लैंड को 5-0 से हराकर थॉमस और उबेर कप क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली।

see more..
न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम का किया ऐलान

न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम का किया ऐलान

29 Apr 2024 | 1:40 PM

वेलिंग्टन 29 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज मे होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

28 Apr 2024 | 11:50 PM

चेन्नई 28 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डैरिल मिचेल (52) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 213 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

see more..
image