Wednesday, May 8 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जनसंपर्क अधिकारी प्रति दिन इसकी निगरानी करेंगे और मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे कि एलईडी वैन द्वारा किन-किन ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक परिवार को भेजे जाने वाला पत्र जिला में प्राप्त होते ही 48 घंटे के भीतर सभी पंचायत में समारोह आयोजित कर सभी परिवारों को दिया जाए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अबतक 218 सरकारी और 139 निजी अस्पताल निबंधित किये गए हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों को कहा कि वे आयुष्मान भारत के तहत सभी निबंधित अस्पताल सड़क पर साइनेज लगाएं ताकि सबको जानकारी हो सके।
श्रीमती खरे ने बताया कि 1000 से अधिक गोल्डेन कार्ड बन गए हैं तथा इसके लिए अस्पताल में कतार देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त यह भी सुनश्चित कराएं कि इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य सुविधा बनी रहे। किसी भी नागरिक को कम से कम प्रतीक्षा करनी पड़े।
सूरज सतीश
वार्ता
image