Thursday, May 9 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दुबई में कोनारस इस्पात फैक्टरी, बंदरगाह का भ्रमण किया इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने

दुबई में कोनारस इस्पात फैक्टरी, बंदरगाह का भ्रमण किया इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने

नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने दुंबई में कोनारस इस्पात फैक्टरी और दुबई बंदरगाह का भ्रमण किया। यह कंपनी भारत से मंगाए गए इस्पात का फिर से प्रसंस्कृत कर तैयार माल विकसित औद्योगिक देशों में भेजती है।

श्री सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा, “कोनारस स्टील फैक्टरी और दुबई बंदरगाह का भ्रमण किया। कोनारस भारत में बने इस्पात का फिर से प्रसंस्करण कर अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय बाजारों के लिए नए उत्पाद तैयार करती है। दुबई बंदरगाह ने कंटेनरों को चढ़ाने उतारने की शानदार सुचालित प्रौद्योगिकी लागू की है।”

इस बीच मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय इस्पात मंत्री ने भारत को इस्पात क्षेत्र के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए दुबई स्थित कई कंपनियों के साथ बातचीत की है।

विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह ने शुक्रवार को दुबई में वहां कि कंपनियों के साथ बातचीत की ताकि भारत को इस्पात क्षेत्र के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में बढ़ावा दिया जा सके और देश में संयंत्रों और विनिर्माण इकाइयों की स्थापना की जा सके। इस दौरान दाना स्टील, शराफ ग्रुप, दुबई पोर्ट वर्ल्ड और स्टील मास्टर इंटरनेशनल ने दुबई में स्टील के उपयोग की अनूठी जानकारी श्री सिंह से साझा की।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन का सबसे अधिक दौरा किया गया है और अब तक 14 लाख से अधिक लोग इंडिया पवेलियन का दौरा कर चुके हैं।

उन्होंने इस अनूठी उपलब्धि के लिए दूतावास दुबई, वाणिज्य मंत्रालय और फिक्की की सराहना की।

मनोहर, अभिषेक, उप्रेती

वार्ता

image