Friday, Apr 26 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चीन के कोविड प्रतिबंध में ढील से झूमा शेयर बाजार

चीन के कोविड प्रतिबंध में ढील से झूमा शेयर बाजार

मुंबई 09 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी रोजगार आंकड़ों में उछाल से फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी रखने की उम्मीद और चीन के कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए यात्रियों के प्रवेश की अनुमति से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरकर आज एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 846.94 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत की छलांग लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60,747.31 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 241.75 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की उड़ान भरकर 18 हजार अंक के पार 18,101.20 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई जिससे मिडकैप प्रतिशत की तेजी लेकर 25,401.21 अंक और समॉलकैप 0.50 प्रतिशत मजबूत होकर 28,928.06 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3799 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2044 में लिवाली जबकि 1585 में बिकवाली हुई वहीं 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 43 कंपनियां तेजी जबकि शेष सात में गिरावट रही।

बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की 0.82 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी रही। इस दौरान टेक 2.61, आईटी 2.54, कमोडिटीज 0.89, सीडी 0.43, ऊर्जा 1.38, एफएमसीजी 0.86, वित्तीय सेवाएं 0.80, हेल्थकेयर 0.89, इंडस्ट्रियल्स 1.13, दूरसंचार 0.88, यूटिलिटीज 1.56, ऑटो 1.16, बैंकिंग 1.06, कैपिटल गुड्स 1.28, धातु 1.51, तेल एवं गैस 1.13, पावर 1.79, रियल्टी 0.49 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.86 प्रतिशत चढ़ गए।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में शुक्रवार को जारी रोजगार के आंकड़ों में उछाल दर्ज की गई है। ऐसे में निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति धीमी रखेगा। साथ ही चीन ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमा एक बार फिर से खोल दी है। इससे वैश्विक बाजार में तेजी दर्ज की गई।

इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.29, जापान का निक्केई 0.59, हांगकांग का हैंगसेंग 1.89 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.58 प्रतिशत की तेजी रही जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
रुपया पांच पैसे मजबूत

रुपया पांच पैसे मजबूत

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी के बीच आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 83.28 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image