Friday, Apr 26 2024 | Time 19:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिलायंस राइट्स इश्यू का लगातार तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन

मुम्बई 22 मई (वार्ता) रिलायंस इंडस्ट्रीज के राईट इश्यू की राइट्स एंटाइटेलमेंट (आरई) की खरीद-फरोख्त को लेकर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी रही।
आरई कारोबार के पहले दिन बुधवार को यह 158.05 रु पर खुला और पहले तीन दिनों में 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज करते हुए शुक्रवार को 215.20 पैसे पर बंद हुआ। पहले तीन दिनों मे ही रिलायंस के आरई ने शेयरधारकों को नौ हजार 200 करोड़ रुपये की कमाई कराई।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रिलायंस के आरई के वाल्यूम वेटिड औसत मूल्य यानी (वीडब्ल्यूएपी) ने नई ऊंचाइयों को छुआ। शुक्रवार को यह 218.76 रहा,जबकि गुरुवार को यह 215.07 रु और बुधवार को 184 रु पर था। पहले तीन दिनों में ही रिलायंस के आरई में 1000 करोड़ का कारोबार हो चुका है। कुल पांच करोड़ से अधिक आरई का सौदा पिछले तीन दिनों में शेयर बाजारों में रिकॉर्ड किया गया है। यह कुल जारी आरई के 10 फीसदी से भी अधिक है।
रिलायंस के आरई में 20 मई से कारोबार शुरू हुआ है जो 29 मई तक होगा। राईट इश्यू तीन जून को बंद होना है । आरई के बंद होने के बाद इनका अंतिम निपटारा किया जायेगा जिसके बाद निवेशक को तीन जून को 1257 रुपये की पहली किस्त का 25 प्रतिशत 314.25 रुपये का भुगतान करना है।
आंवटन के बाद और शेयरधारक के खाते में 11 जून तक शेयर क्रेडिट करने के उपरांत 12 जून से आंशिक भुगतान वाले राईट इश्यू में 12 जून से कारोबार शुरु होगा।
रिलायंस 15 शेयर पर एक शेयर राईट इश्यू के तहत दे रही है। शेष 75 प्रतिशत में से 25 अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में अदा करना है।
मिश्रा.संजय
वार्ता
More News
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image