Monday, May 29 2023 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
भारत


सर्वाइकल स्पाईनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किग्रा के ऑस्ट्रेलियाई मरीज का रोबोटिक ऑपरेशन

सर्वाइकल स्पाईनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किग्रा के ऑस्ट्रेलियाई मरीज का रोबोटिक ऑपरेशन

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र की अस्पताल श्रृंखला सी के बिरला अस्पताल में दो साल से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किलोग्राम और साढ़े छह फुट के 33 वर्षीय आस्ट्रेलियाई व्यक्ति का दुर्लभ रोबोटिक ऑपरेशन किया है।

ऑपरेशन करने वाले डाक्टर समूह के प्रमुख डाॅ अश्विनी मैचंद ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मरीज पिछले दो सालों से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित था। बिगड़े संतुलन की वजह से वह बैसाखी के बिना 50 कदम भी नहीं चल पाता था। मरीज दाहिने पैर में अत्यधिक दर्द और दोनों पैरों के सुन्न पड़ जाने की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। ऑस्ट्रेलिया में उसका त्रुटिपूर्ण इलाज हुआ था, जिसमें उसे रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में नसें दब जाने के कारण लंबर स्पाइन सर्जरी (पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी) कराने का परामर्श दिया गया था।

परीक्षण करने के बाद डॉ मैचंद ने मरीज में सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस का सही-सही निदान कर लिया। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब रीढ़ की हड्डी के अंदर का स्थान बहुत छोटा होता है। इस ऑपरेशन के लिए हीरे की नोक वाले न्यूरोसर्जिकल बर (चाकू)का उपयोग किया गया ताकि यह बिल्कुल शुद्ध और सटीक रहे।

उन्होंने कहा कि मरीज का वजन ज्यादा होने के कारण यह अत्यधिक जोखिमपूर्ण ऑपरेशन था, जिसमें लकवा, आँतों और ब्लैडर पर नियंत्रण खोने और खड़े होने या चलने में असमर्थ होने का खतरा था। मरीज को खून चढ़ाए जाने या फिर आईसीयू में रखे जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। ऑपरेशन के दो दिन बाद ही मरीज सीढ़ियों पर चढ़ सकता था और उसे नसों की कमजोरी की कोई शिकायत नहीं थी। पैरों के सुन्न होने में भी 50 प्रतिशत की कमी आ गई।

सत्या.श्रवण

वार्ता

More News
मोदी ने तुर्किए राष्ट्रपति एर्दोगन को फिर से चुने जाने पर बधाई दी

मोदी ने तुर्किए राष्ट्रपति एर्दोगन को फिर से चुने जाने पर बधाई दी

29 May 2023 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को फिर से चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ता रहेगा।

see more..
देश में कोरोना के 310 नये मामले

देश में कोरोना के 310 नये मामले

29 May 2023 | 11:11 AM

नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी अवधि में दो मरीजों की मौत हुई है।

see more..
image