दुनियाPosted at: Jan 18 2022 1:34PM ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण से हुई रिकॉर्ड मौतेंकैनबेरा, 18 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी ने जब से पैर फैलाने शुरू किये है तब से लेकर आज तक सर्वाधिक 74 मौतें मंगलवार को दर्ज की गयीं। द गार्डियन के अनुसार क्वीन्सलैंड में 15,962 कोरोना मामलों के साथ 16 मृत्यु दर्ज की गईं। इनमें से दस मृतकों ने दोनों टीके लगवाये थे जबकि अन्य दो ने एक ही टीका लगवाया था। चार मृतकों ने एक भी टीका नहीं लगवाया था। किसी को भी बूस्टर डोज़ नहीं लगी थी। न्यू साउथ वेल्स में रिकॉर्ड 36 मौतों के साथ 29,830 मामले दर्ज किये गए जबकि विक्टोरिया में 22 मौतों के साथ 20,180 मामले सामने आए। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारी केरी चांट ने द गार्डियन से कहा कि आने वाले दिनों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।कोरोना मामलों में आई तेज़ वृद्धि से निपटने के लिए सरकार ने अपने निजी अस्पतालों से भी समझौता कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा, “ निजी अस्पताल समझौते के तहत देश के ओमीक्रॉन प्रभावित इलाकों में 57,000 नर्सों और 1,00,000 से ज्यादा कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे।”एक स्थानीय मीडिया के अनुसार, विक्टोरिया को 'कोड ब्राउन' आपातकाल घोषित किया गया है क्योंकि इसके अस्पताल अपनी सीमा तक पहुंच गए हैं और बढ़ते दबाव से निपटने के लिए यहां लॉजिस्टिक परिवर्तनों की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना मामलों और मौतों में वृद्धि के बावजूद सरकार ने घोषणा की है कि कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरकार के फैसले की सराहना करते हुए न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटेट ने कहा, "हम मानते हैं कि हमारे पास जो प्रबंधन है, वह उपयुक्त है। भले ही स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में है मगर हम वर्तमान में मामलों की ट्रैकिंग सर्वोत्तम स्थिति से बेहतर कर रहे हैं। यह उत्साहजनक और आश्वस्त करने वाला है।"शादाब,सोनियावार्ता