Friday, May 10 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


डीपीआरके ने की अमेरिका के मानवाधिकार रिपोर्ट की निंदा

सोल, 27 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) ने शनिवार को अमेरिका की एक मानवाधिकार रिपोर्ट को देश के खिलाफ ‘घातक अपवाद’ करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की।
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने डीपीआरके विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुये बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा हाल ही में जारी मानवाधिकार प्रथाओं पर 2023 रिपोर्टों की आलोचना की और अमेरिका को डीपीआरके की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में गैरकानूनी हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी।
केसीएनए द्वारा जारी एक बयान में अमेरिका में भी बड़े पैमाने पर गंभीर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। बयान में सबूत के तौर पर नागरिकों के संस्थागत दमन की अमेरिकी प्रथाओं, राष्ट्रों, नस्लों और धर्मों के बीच टकराव को बढ़ावा देना, साथ ही आप्रवासियों के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार अपराध आमतौर पर होते हैं।
समीक्षा, उप्रेती
वार्ता
image