Wednesday, May 8 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


धौलपुर में गुर्जर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस

धौलपुर में गुर्जर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस

भरतपुर 10 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत भरतपुर संभाग के धौलपुर में दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर देने पर गुर्जर प्रदर्शनकारियों पर आज पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा पुलिस एवं आंदोलनकारियों के बीच पथराव हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर जाम लगाकर यातायात को ठप्प कर दिया, जिससे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई है। बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगो ने राजमार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसके बाद जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये लेकिन आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव होने से फिलहाल मार्ग को खुलवाया नहीं जा सका है और मौके पर तनाव बना हुआ हैं।

बताया जा रहा है कि पथराव में दोनों तरफ से कई लोग चौटिल हुए हैं।

More News
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दुधवा खुर्द में पुनर्मतदान में 11 बजे तक करीब 23 प्रतिशत मतदान

08 May 2024 | 4:49 PM

बाड़मेर, 08 मई (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर पुनर्मतदान में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 23 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image