Monday, Apr 29 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई 29 फरवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर समूह को छोड़कर लगभग सभी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में फिर से तेजी लौटी और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त बनाने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.42 अंकों की बढ़त के साथ 72500.30 अंक पर और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.65 अंकों की तेजी लेकर 21982.80 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में पिछले चार दिनों से जारी बिकवाली पर भी ब्रेक लगा और आज इन दोनों में तेजी देखी गयी। बीएसई की मिडकैप 0.84 प्रतिशत उठकर 39346.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत बढ़कर 45225.10 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से हेल्थकेयर 0.68 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही जिसमें पावर में सबसे अधिक 1.01प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 3909 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1900 को लाभ हुआ जबकि 1895 को नुकसान उठाना पड़ा और 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.51 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.94प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 प्रतिशत उतर गया।

शेखर

जारी. वार्ता

image