Monday, Apr 29 2024 | Time 01:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार 74 हजारी होने को बेताव

शेयर बाजार 74 हजारी होने को बेताव

मुंबई 03 मार्च (वार्ता) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही देश में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपये निवेश वाली तीन इकाइयों को मंजूरी मिलने और वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर हुयी लिवाली से बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही लेकिन छोटी और मझौली कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा।

समीक्षाधीन अवधि में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का रूख बना रहा। हालांकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के उम्मीद से बेहतर गति से आगे बढ़ने से मिले समर्थन के बल पर हुयी लिवाली से सप्ताहांत पर इसमें जबरदस्त तेजी देखी और गिरावट से उबरने में सफल रहा। पांच कारोबारी दिवसों में से दो दिन बाजार में गिरावट रही।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 602.55 अंकों की तेजी लेकर 74 हजार अंक की ओर लपकते हुये 73745.35 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.05 अंकों की बढ़त के साथ 22338.75 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी। सप्ताह के पांच में से तीन दिन इनमें बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 237.72 अंक उतरकर 39696.49 अंक पर और स्मॉलकैप 501.01 अंक टूटकर 45532.46 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 39225029.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) व़ृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहा है जिससे चालू वित्त वर्ष में जीएसटी के अब 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है जबकि पहले अग्रिम अनुमान में इसके 7.3 प्रतिशत रहने की बात कही गयी थी। आर्थिक गतिविधियों में आयी इस तेजी के साथ ही सरकार ने कल देश में सेमीकंडक्टर निर्माण को गति देते हुये 1.26 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन इकाइयों के निर्माण को मंजूरी दी। इससे दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षण भारत की ओर बढ़ा है।

शेखर

जारी.वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

28 Apr 2024 | 11:51 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

28 Apr 2024 | 11:26 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर रहेगी।

see more..
image