Friday, Apr 26 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार ने बढ़त के साथ वित्त वर्ष को कहा अलविदा

शेयर बाजार ने बढ़त के साथ वित्त वर्ष को कहा अलविदा

मुंबई, 31 मार्च (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ वित्त वर्ष 2019-20 को अलविदा कहा।

बीएसई का सेंसेक्स आज 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण दुनिया भर में फैलने से पिछले दो महीने से जारी दबाव के कारण पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसमें 9,204.42 अंक (23.80 प्रतिशत) की गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त में 8,597.75 अंक पर रहा और इस प्रकार पूरे वित्त वर्ष के दौरान यह 3026.15 अंक (26.03 प्रतिशत) लुढ़क गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 2.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,569.93 अंक पर और स्मॉलकैप 2.98 प्रतिशत की बढ़त में 9,608.92 अंक पर बंद हुआ। इसके बावजूद वित्त वर्ष के दौरान मिडकैप 4,909.69 अंक (31.71 प्रतिशत) और स्मॉलकैप 5,418.44 अंक (36.06 प्रतिशत) की गिरावट में रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से विदेशी शेयर बाजारों के साथ ही घरेलू स्तर पर भी मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई के तेल एवं गैस समूह में पौने नौ फीसदी और ऊर्जा समूह में करीब आठ फीसदी की तेजी रही। एफएमसीजी, धातु, बुनियादी वस्तुयें, यूटिलिटीज और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक भी तीन से छह फीसदी तक चढ़े। सेंसेक्स में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के साथ बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने भी बढ़त में योगदान दिया।

सेंसेक्स 854.62 अंक की मजबूती के साथ 854.62 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। इसका दिवस का निचला स्तर 28,667.36 अंक और निचला स्तर 29,770.88 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 3.62 फीसदी ऊपर 29,468.49 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,452 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,524 के शेयर तेजी में और 771 के गिरावट में रहे जबकि 157 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 248.25 अंक की तेजी के साथ 8,529.35 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,358 अंक और उच्चतम स्तर 8,678.30 अंक रहा। अंत में यह 3.82 अंक की तेजी के साथ 8,597.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष 10 में बिकवाली का जोर रहा।

अजीत.श्रवण

जारी वार्ता

More News
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

26 Apr 2024 | 4:21 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, एसबीआई और रिलायंस समेत 24 दिग्गज कंपनियों के करीब आठ प्रतिशत तक लुढ़कने से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

26 Apr 2024 | 3:37 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image