Friday, May 10 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के अब 17 सक्रिय मरीज रहे

राजस्थान में कोरोना के अब 17 सक्रिय मरीज रहे

जयपुर 25 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को केवल एक नया मामला सामने आया वहीं राज्य में अब इसके सत्रह सक्रिय मरीज रह गये है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज जयपुर में एक नया मामला सामने आया। राज्य में सोमवार को 15 मरीज और स्वस्थ होने से प्रदेश में अब 17 सक्रिय मरीज रह गये। राज्य में सर्वाधिक नौ सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि अजमेर में तीन, बीकानेर, धौलपुर, जोधपुर, कोटा एवं पाली में एक-एक सक्रिय मरीज हैं

राज्य में एक नये मामले से कोरोना के मरीजों की संख्या नौ लाख 54 हज़ार 403 हो गई। राज्य में 15 मरीजों के और स्वस्थ हो जाने से अब तक नौ लाख 45 हज़ार 432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 8954 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि गत एक अगस्त से अब तक इसके किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 47 लाख 17 हजार 261 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

image