Monday, Apr 29 2024 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
खेल


अभी मेरे अंदर बहुत टी-20 क्रिकेट शेष है: कोहली

अभी मेरे अंदर बहुत टी-20 क्रिकेट शेष है: कोहली

बेंगलुरु 26 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि अभी मेरे अंदर बहुत सारा टी-20 क्रिकेट शेष है।

कल रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, “आपको हमेशा एक प्लान के साथ आना होता है और हमेशा अपने खेल में सुधार लाने का प्रयास करना होगा है। मुझे पता है कि फिलहाल विश्व के कई हिस्सों में मेरा नाम टी-20 क्रिकेट में केवल खेल को बढ़ावा देने के लिए लिया जाता है, लेकिन शायद अब भी मेरे अंदर दम बचा है।” उन्होंने कहा, “सालों से यह चलता आ रहा है और जब आप कोई खेल खेलते हैं तो लोग कई तरह की बातें करते हैं। उपलब्धियां, आंकड़े और नंबर्स। जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आप आंकड़े या नंबर्स के बारे में नहीं सोचेंगे। आप उन यादों के बारे में सोचेंगे जो आप बनाएंगे। राहुल भाई भी ड्रेसिंग रूम में आजकल यही बात करते हैं। जब आप खेलते हैं तो अपना सबकुछ लगा देते हैं क्योंकि आप ड्रेसिंग रूम में दोस्तों के साथ होना और प्रशंसकों के साथ खेलना मिस करेंगे।”

उन्होंने कहा, “यह जो रिश्ता इतने सालों से बन चुका है यह वो चीज़ है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाउंगा। जितना प्यार, प्रोत्साहन और समर्थन मुझे सालों से मिलता आ रहा है यह शानदार है।”

मैच के बाद कोहली ने कहा, “मैं निराश था कि मैं मैच ख़त्म नहीं कर सका। गेंद मेरे पाले में थी। हालांकि, दो महीने के बाद खेलते हुए इस तरह टूर्नामेंट में लौटना खराब शुरुआत नहीं है। टी-20 क्रिकेट में जैसे कि मैं यहां ओपनिंग कर रहा हूं तो मैं टीम को आतिशी शुरुआत दिलाना चाहता हूं। हालांकि, दूसरे छोर से अगर विकेट गिरता है तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होता है। यह बेंगलुरू का स्वाभाविक विकेट नहीं था। इसमें दोहरा उछाल था। मैंने सोचा कि मुझे अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने हैं। एक्रॉस लाइन खेलना अच्छे से काम नहीं कर रहा था क्योंकि मैंने थोड़ा सा आजमाया था।”

उल्लेखनीय है कि कोहली ने कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 77 रनों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये थे।

राम

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

28 Apr 2024 | 11:50 PM

चेन्नई 28 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डैरिल मिचेल (52) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 213 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

see more..
image