Thursday, May 9 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में तकनीकी संसाधनों की कमी नहीं होगी-गर्ग

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में तकनीकी संसाधनों की कमी नहीं होगी-गर्ग

जयपुर, 13 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं तकनीकी संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

डा गर्ग आज राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज गांधीनगर में वार्षिक प्रदर्शनी पचरंग 2019 का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्प्यूटर सिस्टम तथा सॉफ्टवेयर की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता की प्रशंसा की ओर कहा कि कॉलेज में इस तरह के नवाचार किये जाएं, जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं अपने हुनर के जरिये आर्थिक लाभ भी कमा सकें।

इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, मॉर्डल ऑफिस मेनेजमेंट तथा ब्यूटी कल्चर विभागों द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के व्याख्यताओं को भी सातवें वेतनमान का लाभ जल्द दिये जाने का प्रयास किया जाएगा।

जोरा

वार्ता

image