Friday, Apr 26 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
खेल


एफसी बायर्न यूथ कप में दिल्ली की तीन टीमें

एफसी बायर्न यूथ कप में दिल्ली की तीन टीमें

नयी दिल्ली 02 फरवरी (वार्ता) राजधानी दिल्ली की तीन स्कूली टीमें यहां छठे एफसी बायर्न यूथ कप फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-16) में हिस्सा ले रही हैं जिसके विजेता को एफसी बायर्न विश्व यूथ कप में हिस्सा लेने का अभूतपूर्व मौका मिलेगा।

जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध एफसी बायर्न क्लब के लीजेंड खिलाड़ी बिसेंते लिजाराजू ने शनिवार को यहां एडिडास फुटबॉल बेस छतरपुर में एडिडास के ब्रांड मार्केटिंग निदेशक शरत सिंगला के साथ यह घोषणा की। टूर्नामेंट में दिल्ली तीन टीमों के अलावा मुंबई से दो टीमें, श्रीनगर से दो टीमें, बेंगलुरु से दो टीमें और कोलकाता से एक टीम हिस्सा ले रही है।

शरत सिंगला ने बताया कि दिल्ली की टीमों में श्रीराम स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज और डीपीएस आर के पुरम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बेंगलुरु के आर्मी ब्वाॅयज स्कूल ने एफसी बायर्न विश्व यूथ कप में हिस्सा लिया था और 10 टीमों के बीच छठा स्थान हासिल किया था।

फ्रांस के लिए 1998 में विश्व कप आैर 2000 में यूरो कप जीत चुके लीजेंड खिलाड़ी लिजाराजू ने इस अवसर पर कहा, “ मैं भारतीय फुटबॉल की प्रगति से काफी प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली भारतीय टीम एफसी बायर्न विश्व यूथ कप में विश्व की 10 टीमों के बीच बेहतर प्रदर्शन करेगी।”

इस बीच, जर्मन हार्डवेयर एंड फिटिंग्स कंपनी हाफेल ने एफसी बायर्न का आधिकारिक क्षेत्रीय पार्टनर बनने की घोषणा की। लिजाराजू ने एडीडास फुटबॉल बेस पर मणिपुर की उभरती महिला फुटबालरों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह बढ़ाया। हाफेल ने भारत के दूर-दराज क्षेत्रों से प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों को आगे लाने का बीड़ा उठाया है और मणिपुर की खिलाड़ियों के साथ यह पहल उसी अभियान का हिस्सा है।

सिंगला ने बताया कि अंडर-7 ए साइड टूर्नामेंट एफसी बायर्न यूथ कप के सिटी चरण जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु , दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आयोजित किए गए थे जिसमें अंडर-16 स्तर पर 250 स्कूलों और 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया। हर शहर से दो-दो टीमों ने राष्ट्रीय फाइनल्स में जगह बनाई।

कोलकाता से एक टीम आने के कारण दिल्ली से तीसरी टीम को टूर्नामेंट में उतारा गया। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम एलायंस एरिना में एफसी बायर्न विश्व यूथ कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image