Sunday, May 5 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

लखनऊ के फिल्म निर्माता व समाजसेवी अमरजीत मिश्रा की फिल्म का निर्देशन दुष्यंत प्रताप सिंह कर रहे हैं। इस अवसर पर निहलानी ने कहा “ यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि एक हृदय स्पर्शी कहानी है। फिल्म रिलीज होगी तो सब कुछ चौंका देगी। दुष्यंत प्रताप सिंह की पूर्व फिल्मों की तरह यह फिल्म भी उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित होगी।”

उन्होने कहा कि अयोध्या विषय पर पूर्व में भी कई फिल्में बनी है. आगामी वर्षों में भी कई फिल्में प्रस्तावित है, लेकिन इस फिल्म की कहानी जब निर्माता और निर्देशक ने उन्हें सुनाई तो वह द्रवित हो गए और उन्हें उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है कि इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस सब्जेक्ट के साथ न्याय करेंगे।

फिल्म के निर्माता और लेखक अमरजीत मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर उनका अनुसंधान न सिर्फ पुस्तकों, समाचारों व व्यक्तिगत लोगों से मुलाकात पर आधारित है बल्कि वह खुद कारसेवक की भूमिका सक्रिय रूप से निभा चुके हैं। इस विषय पर वह पिछले 5-6 वर्षों से गहन अनुसंधान कर रहे हैं। वह स्वयं भी इस घटना के साक्षी रहे हैं इस वजह से उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं, जो कि भारतीय सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय रही। उन्होंने लाल अयोध्या पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनकी यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।

उन्होंने बताया की फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अयोध्या और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रस्तावित है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत फिल्म की पटकथा है क्योंकि इस फिल्म के द्वारा दर्शकों को कहानी रहस्यमई जानकारियां प्राप्त होगी।

प्रदीप

वार्ता

More News
भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन को कर रहा है वोट: प्रो रामगोपाल यादव

04 May 2024 | 8:42 PM

इटावा, 04 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस संसदीय चुनाव में भाजपा समर्थक भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने को आतुर है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण भाजपा समर्थक भी आजिज चुके हैं।

see more..
भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

भारत, रामकृष्ण की धरती है जेहाद की धरती नहीं : योगी

04 May 2024 | 8:31 PM

फर्रुखाबाद 04 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एवं उनकी भतीजी मारिया आलम नाम लिए बिना) कहा कि इन लोगों को भी मौका मिला था तो इन्होंने गरीबों के साथ दिव्यांगों के हकों पर डकैती डाली थी,वही अब वोट जेहाद की बात कर रहे हैं। भारत रामकृष्ण की धरती है, जेहाद की धरती नहींहै।

see more..
image