Monday, Apr 29 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान में 20 साल बाद होगी ट्राई सीरीज

पाकिस्तान में 20 साल बाद होगी ट्राई सीरीज

लाहौर 15 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान में दो दशक के बाद वर्ष 2025 के फरवरी माह में तीन देशों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली जायेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 के फरवरी माह में होने वाली इस ट्राई सीरीज में मेजबान पाकिस्तान समेत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेंगी। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चेयरमैन लॉसन नाइडू और न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन रोजर ट्वोस से मिलकर इस पर सर्वसम्मति से फैसला लिया है।

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, “पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज रोमांचक होगी और यह काफी समय के बाद है कि पाकिस्तान इस तरह के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। मैं त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए सहमत होने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए भी उत्सुक है, जो पाकिस्तान के लिए अपनी धरती पर शीर्ष आठ एकदिवसीय टीमों की मेजबानी करने के लिए बहुत खुशी की बात होगी।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2004 अक्टूबर में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज की मेजबानी की थी।

राम

वार्ता

image