Thursday, May 2 2024 | Time 16:56 Hrs(IST)
image
खेल


त्रिशा और गायत्री की जोड़ी मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के पहले राउंड में हारकर हुई बाहर

त्रिशा और गायत्री की जोड़ी मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के पहले राउंड में हारकर हुई बाहर

मैड्रिड 27 मार्च (वार्ता) त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई है।

सेंट्रो डेपोर्टिवो म्यूनिसिपल गैलूर में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा और गायत्री को राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एनी ज़ू और कैरी ज़ू की जोड़ी से 18-21, 22-20, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पहले गेम में दोनों जोड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और कई बार स्कोर बराबर किया। शुरुआत में भारतीय जोड़ी ने बढ़त हासिल की, लेकिन एनी और कैरी ने स्कोर को 9-9 से बराबर कर दिया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार अंक हासिल किए और स्कोर 15-15 से बराबर किर दिया। लेकिन एनी और कैरी की जोड़ी ने इस गेम को 21-18 से जीत लिया।

दूसरे गेम की शुरुआत में अमेरिका की महिला युगल जोड़ी भारतीय जोड़ी पर हावी रही और 13-9 की बढ़त बना ली। लेकिन त्रिशा और गायत्री ने लगातार अंक अर्जित करते हुए दूसरे गेम को 22-20 से जीत लिया।

तीसरा और निर्णायक गेम रोमांच रहा दोनों जोड़ियां मैच को जीतने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही थीं। एनी और कैरी ने 7-2 की शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने जवाबी प्रदर्शन किया। भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं पुरुष एकल क्वालीफायर एक अन्य मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ ने हमवतन एस सुब्रमण्यम को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 24-22, 21-18 से हराया।

इसके बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने चीनी ताइपे के झुओ-फू लियाओ को 21-16, 21-12 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। पुरुष एकल के पहले दौर में उनका मुकाबला चीनी ताइपे के एक अन्य शटलर वांग त्ज़ु-वेई से होगा।

महिला एकल क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में आद्या वरीयाथ को यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से सीधे गेम में 21-13, 21-19 से हार मिली।

वहीं, पुरुष एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले में समीर वर्मा और एस शंकर मुथुस्वामी को हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा-साई प्रतीक की जोड़ी ने कनाडा के एडम डोंग और नाइल याकुरा पर 21-15, 28-30, 21-11 से जीत दर्ज की, जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने मैक्सिको के जॉब कैस्टिलो और लुइस मोंटोया पर सीधे गेम में 21-18, 21-17 से हराया।

राम

वार्ता

More News
रूबलेव ने अलकराज के तीसरी बार मैड्रिड ओपन जीतने के सपने को तोड़ा

रूबलेव ने अलकराज के तीसरी बार मैड्रिड ओपन जीतने के सपने को तोड़ा

02 May 2024 | 3:16 PM

मैड्रिड 02 मई (वार्ता) रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए स्पेन के कार्लोस अलकराज के लगातार तीन बार मैड्रिड ओपन खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया है।

see more..
कनाडा ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा की

कनाडा ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा की

02 May 2024 | 3:14 PM

ओटावा 02 मई (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी मूल के साद बिन जफर की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

see more..
image