Tuesday, May 7 2024 | Time 16:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी के नेतृत्व में देश आज रामराज की ओर अग्रसर: निशंक

मोदी के नेतृत्व में देश आज रामराज की ओर अग्रसर: निशंक

देहरादून, 01 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत, सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रामराज की तरफ अग्रसर है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद को बचाने वाले हैं, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद मिटाने वाले श्री मोदी हैं।

श्री निशंक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री मोदी ने अपने चमत्कारिक कार्यों से इन 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है। उनका नाम प्रधानमंत्री के लिए सामने आने के साथ ही 2014 में जनता उत्साह से भर गई थी। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ पांच वर्ष काम किया जिसके बाद उसे आगे बढ़ाते हुए ‘सबका प्रयास और सबका विश्वास’ को भी हम अमल पर लाए। आज विकास, जनकल्याण और देश की साख को लेकर जमीन आसमान का अंतर आ गया है। उन्होंने कहा कि जितना काम 50 साल में कांग्रेस सरकारों ने किया, उससे कई अधिक काम हमारी सरकार ने 10 साल में किए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस नई शिक्षा नीति को लागू करने वाले हम पहला राज्य बने हैं, वह स्वर्णिम भारत की आधारशिला रखने वाली होगी। उन्होंने कहा कि देश ने कांग्रेस का वो दौर भी देखा है, जिसमे भारत और उसके पीएम को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी। वहीं आज दुनिया के प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय पर मोदी जी और भारत की राय बेहद अहम होती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाली भारतीय पूरी तरह सुरक्षित है, साथ हमने अपने ही नही दूसरे देशों के नागरिकों को भी बचाने का काम किया है।

डा. निशंक ने कहा कि आज देश में 80 करोड़ गरीबों के भोजन की चिंता पीएम मोदी कर रहे हैं। अनाज को पकाने के लिए उज्ज्वला योजना से मुफ्त सिलेंडर की व्यवस्था कराने, सिर ढकने के लिए आवास की व्यवस्था, बिजली पानी मुफ़्त उपलब्ध कराने, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया, मुद्रा लोन संधि योजना, रोजगार योजनाओं के माध्यम से उसकी आय की चिंता, स्वास्थ्य के लिए अटल आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। रामराज का इससे बेहतरीन माहौल और नही हो सकता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हे ही घोषणा पत्र बनाने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन आज यह बताते हुए खुशी होती है कि अधिकांश संकल्पों को युवा मुख्यमंत्री धामी ने पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह मुफ्त तीन सिलेंडर देने की बात हो, युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से रिकॉर्ड रोजगार देने, मोदी जी के नेतृत्व में ही प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ है। हमने मंदिर वहां बनाने की कसम भी खाई, तिथि भी बताई और भव्य मंदिर भी बनाकर दिखाए। भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सैकड़ो बलिदानियों के सिद्धांत को श्रद्धांजलि देते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाया। विपक्ष की हर आशंका निर्मूल साबित हुई।

डा निशंक ने दिल्ली में हुई इंडिया समूह की रैली को जलसा बताते हुए कहा कि एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश से भ्रष्टाचार और परिवारवाद हटाने के लिए आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों एवं परिवारवाद को बचाने वाले लोग एकत्र हो रहे हैं। आज कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार और गलत कामों के लिए न्यायालय का सामना करने वाले लोग लोकतंत्र हनन का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने देश पर आपातकाल थोप कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। एक बात बिल्कुल स्पष्ट है यदि कुछ गलत नहीं किया तो जांच से डर कैसा? बेकसूर होने के सबूत हैं तो न्यायालय से उनको जमानत क्यों नहीं मिल रही है । देश देख रहा है कि विपक्ष की ना नीति है ना विजन है और सिर्फ स्वजन और स्वजनों के पाप ढो रहे हैं जबकि दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित बनने के सफर पर निकल चला है।

इस दौरान, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रवक्ता सुरेश जोशी, कैंट विधायक सविता कपूर, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सुमिताभ.संजय

वार्ता

More News
बंगाल में पूर्वाह्न 11 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान

बंगाल में पूर्वाह्न 11 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 1:43 PM

कोलकाता, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार संसदीय सीटों पर हो रहे मतदान में मंगलवार सुबह 11 बजे तक यानी पहले चार घंटों में अनुमानित 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
मतदाताओं को पिछले बार के फैसले का अफसोस है : खडगे

मतदाताओं को पिछले बार के फैसले का अफसोस है : खडगे

07 May 2024 | 1:39 PM

कलाबुर्गी 07 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि देश के मतदाताओं को पिछले आम चुनाव में अपने फैसले का अफसोस है और इस बार वे कांग्रेस को बहुमत देकर अपनी गलती को सुधारेंगे।

see more..
image